एक्सीडेंट को लेकर ADM ने की बैठक- दिये सुधारात्क कार्यवाही के निर्देश

एक्सीडेंट को लेकर ADM ने की बैठक- दिये सुधारात्क कार्यवाही के निर्देश

शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से एजेंडा बिंदु के अनुसार समीक्षा करते हुए उचित दिशा निर्देश देते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर,व संकेतक लगाने के निर्देश के साथ ही जहां पर भी अधिक रोड एक्सीडेंट होते हैं उन स्थानों को पर विशेष रूप से सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने मेरठ करनाल मार्ग पर गड्ढा मुक्ति के निर्देश संबंधित को दिये। बैठक में समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी ने गुड सेमेरिटन योजना में प्रचार प्रसार कर लाभ देने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने बिना नंबर की रिक्शा पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम के निर्देश दिए वहीं कहा कि रोड सेफ्टी के मानक को लेकर स्कूलों में एक टीचर को प्रशिक्षित करें ताकि साथ जब भी कोई कार्यक्रम हो वह उसमें जागरुक कर सके।

बैठक में क्षेत्राधिकारी शामली, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपेंद्र जायसवाल, एआरटीओ शामली रोहित राजपूत,यातायात सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

Next Story
epmty
epmty
Top