बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए ADM ने केंद्र का किया निरीक्षण

बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए ADM ने केंद्र का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन कराने में लगे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने शहर के एसडी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के सभी कक्षों का गहनता के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


सोमवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन संपन्न करने के दृष्टिगत शहर के एसडी इंटर कॉलेज में संचालित बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।


इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने परीक्षा केंद्र पर बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गंभीरता से जांच पड़ताल की।


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कॉलेज प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विभिन्न कक्षों का स्थलीय निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षकों को भी आवश्यक हिदायत दी।


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन संपन्न करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र पर तैनात किया गया पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top