ADM एफ ने डीएवी इंटर कॉलेज में किया बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण

ADM एफ ने डीएवी इंटर कॉलेज में किया बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने आज अपने लाव लश्कर के साथ डीएवी इंटर कॉलेज पहुंचकर वहां चल रही बोर्ड परीक्षाओं का गहनता के साथ निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जनपद में चल रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए शहर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में पहुंचे।


पूरे लाव लश्कर के साथ डीएवी इंटर कॉलेज पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने परीक्षा कक्षों में घूमकर बोर्ड परीक्षा का गहनता के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने परीक्षा केंद्र पर बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को जांच परखकर देखा।


अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने निरीक्षण के साथ समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नकल विहीन और सकुशल संपन्न होनी चाहिए। इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल भी उनके साथ मौजूद रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top