ADG ट्रैफिक ने कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर जारी...

ADG ट्रैफिक ने कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर जारी...

मेरठ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2024 को लेकर एडीजी ट्रैफिक ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कांवड़ यात्रा को लेकर पूरा यातायात प्लान फाइनल किया और एडवाइजरी भी जारी की है।

शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे एडीजी ट्रैफिक के सत्यनारायण ने इस महीने की 22 जुलाई से शुरू हो रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए प्लानिंग तैयार की।

मीटिंग में एडीजी ट्रैफिक ने कांवड़ यात्रा को लेकर पूरा ट्रैफिक प्लान फाइनल करते हुए इस बाबत एडवाइजरी भी जारी की। एडीजी ट्रैफिक ने मेरठ के एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्रा के साथ बैठक करते हुए तमाम प्लानिंग को लेकर बीते दिन चर्चा की थी। इस दौरान दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कांवड़ियों के प्रवेश को रोकने, दिल्ली से मेरठ आने वाले भारी वाहनों के रूट डायवर्सन और बाकी बातों को लेकर पुलिस लाइन में चर्चा की।

शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली देहरादून हाईवे- 58 पर ट्रैफिक प्लान लागू करने, गंग नहर कांवड़ पटरी पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद करने, बागपत के पुरा महादेव मंदिर तक जाने वाले रास्तों की सुरक्षा एवं मेरठ से बिजनौर होकर जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

एडीजी ट्रैफिक ने इस दौरान शहर में लगने वाले जाम को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए ई-रिक्शाओं का रूट निर्धारित करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दारू पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और सड़क के किनारे अनावश्यक रूप से खड़े रहने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों को बाई लाइन में ही चलाया जाए और ट्रैफिक डायवर्जन होने के उपरांत स्थानीय पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए अपनी ड्यूटी करें।

epmty
epmty
Top