गंगा सफाई अभियान में उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी- की घाटों की सफाई

मुजफ्फरनगर। उद्यमियों के अग्रणी संगठन फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्यमियों ने गंगा सफाई अभियान का आयोजन कर तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के घाटों की साफ सफाई कर अपनी सक्रिय भागीदारी अदा की।


रविवार को रामनवमी के मौके पर आज फेडरेशन ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (FMCI) ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में शुक्रताल में "गंगा सफाई अभियान" का आयोजन किया।


यह अभियान भारत स्वच्छता मिशन के अंतर्गत चलाया गया, जिसमें नवगठित फेडरेशन की कार्यकारणी ने अपनी पहली सामाजिक भागीदारी निभाई। यह सफाई अभियान एक प्रेरणादायक पहल उद्योगपतियों और प्रशासन की सहभागिता से स्वच्छता की और एक सशक्त कदम है।


फेडरेशन के सचिव अभिषेक अग्रवाल (डायरेक्टर, अग्रवाल डुप्लेक्स), राकेश ढींगरा, आशीष बंसल (कोषाध्यक्ष), राकेश जैन (उपाध्यक्ष), प्रसून अग्रवाल, श्री प्रसाद अग्रवाल, अमित संगल सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।


इस अभियान में जानसठ के एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। आयोजन में तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव, नमामि गंगे के अधिकारी, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस सफाई अभियान के अंतर्गत शुक्रतीर्थ क्षेत्र एवं घाटों की साफ-सफाई की गई, जिससे आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का सशक्त संदेश गया।

Next Story
epmty
epmty
Top