लापरवाही पर कार्यवाही का डंडा- दो अफसर किये सस्पेंड

लापरवाही पर कार्यवाही का डंडा- दो अफसर किये सस्पेंड

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शासकीय कार्य में रुचि न दिखाने पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने महिला एवं बाल विकास विभाग के डिस्ट्रिक कॉरडिनेटर (डीसी) रोहित शर्मा और ब्लॉक कॉरडिनेटर (बीसी) की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

भिंड के जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार ने आज यहां बताया कि डीसी रोहित शर्मा को कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला भिण्ड का लाड़ली बहना योजना शाखा का प्रभार दिया था। साथ ही उक्त योजना का उन्हें नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। बावजूद वे शासकीय कार्य में लापरवाही बरतते हुए कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रहे थे।

वहीं अनुपस्थित रहने पर भी उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर रहे थे। 17 मार्च को आयोजित वीसी में रोहित शर्मा को निदेर्शित किया गया था कि वह प्रतिदिन कार्यालय आकर लाड़ली बहना योजना की मॉनीटरिंग करें। अगले ही दिन 18 मार्च, शनिवार को बिना किसी पूर्व सूचना के वे अनुपस्थित रहे। इस पर शासकीय कार्य के प्रति रुचि न दिखाने पर कलेक्टर ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी है।

इसी प्रकार परियोजना बरोही अंतर्गत बीसी सुमित तिवारी फरवरी महीने में कुल तीन दिवस उपस्थित रहे। वहीं मार्च महीने में लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। इससे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रगति की मॉनीटरिंग नहीं हो पा रही थी। ऐसे में उनकी सेवाएं भी कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top