पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर हुई हिंसा में एक्शन- हाजी अली के महल पर....
भोपाल। पैगंबर पर की गई टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा छतरपुर में की गई हिंसा के दौरान कोतवाली पर पथराव करते हुए पुलिस कर्मियों को चोटिल करने के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सरकार की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत मुख्य आरोपी हाजी अली के महलनुमा मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में थाने पर हमला करने वाली भीड़ पर सख्त एक्शन लेते हुए सरकार की ओर से मुख्य आरोपी मुस्लिम समाज के सदर रहे मोहम्मद हाजी अली के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है।
भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बुलडोजर की सहायता से मोहम्मद हाजी अली के महलनुमा मकान को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया है।
हिंसा की घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू करने वाली पुलिस को शहर से सभी आरोपी फरार हुए मिले हैं। पुलिस हाजी अली समेत अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की दौड़ धूप में लगी हुई है।
कई आरोपियों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिसके चलते अधिकतर लोग अपना फोन बंद करते हुए भूमिगत हो चुके हैं। उल्लेखनीय कि छतरपुर में बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों की बड़ी भीड़ ने कोतवाली पर पथराव कर दिया था। इस घटना में तीन सिपाहियों समेत प्रभारी अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर कथित रूप से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोग राम गिरि महाराज पर एफआईआर दर्ज करना चाहते थे। इसी दौरान उग्र हुए लोगों ने नारेबाजी करते हुए कोतवाली पर पथराव कर दिया था।