मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में एक्शन- प्रिंसिपल को हटाया- तीन किये सस्पेंड
झांसी। मेडिकल कॉलेज के NICU में हुए अग्निकांड में 18 बच्चों की मौत को लेकर लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को पद से हटा दिया गया है। कॉलेज के जूनियर इंजीनियर, NICU की सिस्टर इंचार्ज और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक के आदेश पर झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU हुए अग्निकांड में लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र सिंह सेंगर को उनके पद से हटा दिया गया है।
इनके अलावा मेडिकल कॉलेज के NICU की सिस्टर इंचार्ज तथा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 15 नवंबर की रात झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में हुए बड़े अग्निकांड में जलने से 10 मासूमों की जान चली गई थी।
आग से रेस्क्यू किए गए बच्चों में से 8 की अभी तक मौत हो चुकी है, हालांकि मेडिकल प्रशासन की ओर से किए गए दावे में बाद में मरने वाले बच्चों की मौत बीमारी से होना बताई गई है।