वकीलों से भिड़ंत मामले में एक्शन - पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

वकीलों से भिड़ंत मामले में एक्शन - पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वकीलों के साथ हुई भिड़ंत के मामले में लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत पांच पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जिससे अन्य पुलिस कर्मियों में सन्नाटा पसर गया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस एवं अधिवक्ताओं के बीच हुई भिड़ंत के मामले में पुलिस विभाग की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत विभूति खंड थाने में तैनात पांच पुलिस कर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है।


पुलिस के साथ हुई भिड़ंत के मामले को लेकर अधिवक्ताओं की ओर से बुधवार को पुलिस कमिश्नर के दफ्तर का घेराव करने का ऐलान किया गया था, माना जा रहा है कि पुलिस विभाग की ओर से मामले का पटाक्षेप करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

उल्लेखनीय है कि विभूति खंड पुलिस स्टेशन में अधिवक्ताओं एवं पुलिस कर्मियों के बीच मारपीट की घटना हुई थी।

इसके बाद अधिवक्ताओं ने तकरीबन 5 घंटे तक विभूति खंड थाने से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे तक प्रदर्शन किया था, जिससे सड़क पर जाम लग गया था। आंदोलन कर रहे वकीलों ने पुलिस कर्मियों के निलंबन की डिमांड को लेकर कार्य बहिष्कार भी शुरू कर रखा था।

Next Story
epmty
epmty
Top