पूर्व मंत्री के बेटे पर एक्शन- 22 वाहन सीज- सरकारी काम में....

पूर्व मंत्री के बेटे पर एक्शन- 22 वाहन सीज- सरकारी काम में....

रायबरेली। अवैध रूप से खनन के काम में लगे पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ लिए गए एक्शन के अंतर्गत बगैर रॉयल्टी जमा कराए वाहनों को जिले से पास कराने के मामले को लेकर खनन अधिकारी द्वारा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रशासन की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत अवैध रूप से खनिज पदार्थों को जिले से बगैर रॉयल्टी जमा कराए वाहनों को जनपद से पास करने के मामले को लेकर खनन अधिकारी की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्र विक्रम सिंह उर्फ पंजाबी सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के खिलाफ बछरावां थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।।

इसके अलावा खनन अधिकारी उमाकांत की ओर से इस मामले की गई बड़ी एक अन्य बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत अवैध खनन लेकर जा रहे 22 वाहनों को क्षमता से अधिक खनिज पदार्थों को लादकर ले जाने के सिलसिले में सीज कर दिया है। अवैध खनन के मामले को लेकर लिए गए इस बड़े एक्शन के बाद इलाके में अवैध खनन के काम में लगे माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top