चला कार्यवाही का डंडा- एयर इंडिया एक्सप्रेस के 25 क्रू मेंबर्स बर्खास्त
नई दिल्ली। अचानक एक साथ छुट्टी पर गए क्रू मेंबर्स पर कार्यवाही का डंडा चलाते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने दो दर्जन से भी अधिक क्रू मेंबर्स को बर्खास्त कर दिया है। नौकरी से निकालकर बाहर किए गए कर्मचारी 7 मई की रात अचानक छुट्टी पर चले गए थे। एक साथ इतने सारे क्रू मेंबर्स के छुट्टी पर चले जाने की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस को अपनी 90 से भी ज्यादा पुराने कैंसिल करनी पड़ी थी।
बृहस्पतिवार को टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 7 मई की रात अचानक एक साथ छुट्टी पर गए 25 क्रू मेंबर्स को बर्खास्त करते हुए उन्हें सेवाओं से बाहर कर दिया है।
एयरलाइंस के सीईओ आलोक सिंह ने बताया है कि बृहस्पतिवार और आने वाले दिनों में भी एयरलाइंस को अपनी कई फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ सकती है। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी उड़ानों में भी कटौती करेगा।