बिजली आपूर्ति बाधित होने पर एक्शन- SE एवं JE को किया सस्पेंड

बिजली आपूर्ति बाधित होने पर एक्शन- SE एवं JE को किया सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने बिजली आपूर्ति बाधित होने तथा गलत सूचना देने के मामले में एक्शन लेते हुए अधीक्षण अभियंता के साथ-साथ अवर अभियंता को भी निलंबित करने का आदेश दिया है। अध्यक्ष का कहना है कि बिजली विभाग उपभोक्ता देवोंभव: के सिद्धांत पर काम कर रहा है जिसके चलते उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलनी ही चाहिए।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही से प्रतीत हो रहा है कि बिजली अफसरों के वह दिन गुजरे जमाने की बात होने जा रहे हैं जिसमें बिजली घंटों घंटों तक गायब रहती है और उपभोक्ता परेशानी में रहते हुए अपनी किस्मत को कोसता रहता है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष कुमार गोयल ने बिजली आपूर्ति के बाधित होने तथा गलत सूचना देने के आरोप में हापुड़ के अधीक्षण अभियंता यूके सिंह एवं अमरोहा के अवर अभियंता उदयराज को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

अध्यक्ष का कहना है कि बिजली विभाग उपभोक्ता देवोंभव: के सिद्धांत पर काम कर रहा है, जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलनी ही चाहिए।

उल्लेखनीय है कि हापुड़ में 33 केवी लाइन की बंदी के कारण बिजली की आपूर्ति तकरीबन 10 घंटे तथा अमरोहा में इंसुलेटर के पंचर होने के कारण तकरीबन 1 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top