ओवरलोडिंग पर एक्शन- 40 ट्रकों का चालान- कई वाहन सीज

ओवरलोडिंग पर एक्शन- 40 ट्रकों का चालान- कई वाहन सीज

बिजनौर। पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 40 ट्रकों का चालान किया गया है। इस दौरान चार गाड़ियां सीज करते हुए तकरीबन 70 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से जनपद में गन्ने और भूसे से लदे ओवरलोड एवं आवर हाइट ट्रकों के खिलाफ चलाए गए अभियान से गाड़ियों का संचालन करने वालों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।


नेशनल हाईवे- 74 पर पुलिस ने ऐसे कई वाहनों को रोककर परिवहन विभाग को मामले की जानकारी दी। परिवहन विभाग के पैसेंजर टैक्स ऑफिसर मुन्ना सिंह ने अफजलगढ़ और शेरकोट इलाके में की गई कार्यवाही के अंतर्गत 40 ओवर हाइट एवं ओवरलोड ट्रकों का चालान किया।

इसके अलावा फिटनेस एवं अन्य नियमों का पालन नहीं करते हुए सड़क पर दौड़ रही चार गाड़ियों को सीज कर दिया है।

पिछले कुछ समय से जिले की सड़कों पर बिना किसी रोक-टोक के ओवरलोड एवं आवर हाइट वहां चल रहे थे। ओवरहाईट ट्रकों से कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी थी, कई बार अधिक ऊंचाई के कारण ट्रक सड़क पर भी पलट गए। जिससे लोगों की जान को खतरा पैदा हो गया।

स्थानीय लोगों द्वारा रोष जताते जाने के बाद हरकत में आए परिवहन विभाग और पुलिस में अब ऐसी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top