अवैध खनन पर एक्शन- वन रेंजर दरोगा एवं दो वनरक्षक सस्पेंड

मुजफ्फरनगर। जिला वन अधिकारी की ओर से अवैध खनन के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जानसठ रेंज के रेंजर, वन दरोगा तथा दो वनरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन की अवधि के दौरान रेंजर को मेरठ दफ्तर से संबद्ध किया गया है।
मंगलवार को राज्य वन्य जीव बारहसिंगा अभ्यारण क्षेत्र में अवैध खनन के मामले को लेकर जिला वन अधिकारी की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जानसठ रेंज के रेंजर रविकांत चौधरी, वन दरोगा रमेश चंद्र तथा वनरक्षक दीपक कुमार एवं प्रवेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
जिला वन अधिकारी कन्हैयालाल पटेल ने बताया है कि रेंजर की ओर से किसानों द्वारा निजी भूमि पर अवैध खनन करने और सेंचुरी क्षेत्र में रास्ता बनाने पर कार्यवाही नहीं की गई थी। विभाग से भी खनन एवं रास्ते को लेकर किसी प्रकार की परमिशन नहीं ली गई थी।
पूरे मामले में रेंजर एवं वन विभाग की टीम की शिकायत 6 दिसंबर को जिला वन अधिकारी से की गई थी।