संभल में बिजली चोरी पर एक्शन- सांसद मस्जिदें और मदरसे नामजद

संभल। बिजली चोरी के मामलों को लेकर अपने एक्शन को जारी रखते हुए बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी की धारा 135 के अंतर्गत 1400 से अधिक एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिनमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क, 16 मस्जिद और दो मदरसे भी बिजली चोरी के मामले को लेकर नामजद कराए गए हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी के मामलों को लेकर लिए गए ताबड़तोड़ एक्शन के अंतर्गत 1400 से अधिक फिर दर्ज की गई है। नामजद कराए गए लोगों में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क के अलावा 16 मस्जिद और दो मदरसों सहित कई अन्य संभ्रांत व्यक्ति और संस्थान शामिल है।
बिजली चोरी के मामलों को लेकर विद्युत विभाग की ओर से 11 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। जानकारी मिल रही है कि विद्युत विभाग की ओर से अभी तक 20 लाख रुपए की वसूली कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल के दिसंबर महीने में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी के मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद के इलाके खग्गू सराय, राय सत्ती, दीपा सराय, हिंदूपुर खेड़ा सहित अन्य इलाकों में बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के मामले पकड़े थे।