पियक्कड़ों पर एक्शन- विशेष अभियान में 555 सलाखों के पीछे

पियक्कड़ों पर एक्शन- विशेष अभियान में 555 सलाखों के पीछे

गाजियाबाद। किसी भी सार्वजनिक स्थान को अपना घर समझते हुए दारू हलक से नीचे उतारने वाले पियक्कड़ों की खबर लेते हुए पुलिस ने 3 घंटे के विशेष अभियान में 555 पियक्कड़ों को गिरफ्तार थानों की हवालातों में पहुंचाया है।

बुधवार को शहर जोन के डीसीपी राजेश कुमार ने बताया है कि बीती रात गाजियाबाद पुलिस की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर दारू पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में चलाए गए 3 घंटे के विशेष अभियान के दौरान 555 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया है कि शहरी जोन इलाके में 197 लोग सार्वजनिक स्थान पर दारू पीते पकड़े गए हैं। इनमें कोतवाली नगर क्षेत्र से 58, विजयनगर इलाके से 14, सिहानी गेट क्षेत्र से 28, नंद ग्राम से 40, कवि नगर से 24 और मधुबन बापूधाम इलाके से 27 पियक्कड़ों हिरासत में लेते हुए हवालात में पहुंचाया गया हैं।

ट्रांस हिंडन जोन में डीसीपी निमिष पाटिल के नेतृत्व में इंदिरापुरम से 24, कौशांबी से 33, खोडा से 19, साहिबाबाद से 30, लिंक रोड से 22, शालीमार गार्डन से 15 और टीला मोड़ से 19 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

उन्होंने बताया है कि पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जनपद के अनेक क्षेत्रों में लोग खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर दारू के पैग बनाकर हलक से नीचे उतारते हैं, इससे आम लोगों को परेशानी होती है ।

उन्होंने बताया है कि दारू पीते हुए गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को थाने लाया गया और उनका चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद सभी का 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top