देरी पर एक्शन- सीएम ने भरी मीटिंग में चार अफसरों को किया सस्पेंड

देरी पर एक्शन- सीएम ने भरी मीटिंग में चार अफसरों को किया सस्पेंड

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने काम में देरी करने वाले अफसरों पर एक्शन लेते हुए चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। सीएम ने कहा है कि किसी भी काम में देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से मंत्रालय में समाधान ऑनलाइन बैठक की गई थी, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याओं के निराकरण की समीक्षा करते हुए योजनाओं का लाभ पब्लिक को देरी से मिलने पर गहरी नाराजगी जताई।

इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश के सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आईजी, कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान काम में देरी किए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए रीवा के तहसीलदार, मऊगंज नगर पंचायत के सीएमओ और सब इंजीनियर को बैठक के दौरान सस्पेंड करने का ऐलान किया।

चार अफसरों को सस्पेंड करने वाले मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो काम करना है उसमें देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने एफआईआर दर्ज नहीं करने के मामले में सिवनी के टीआई और एसडीओपी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top