भ्रष्टाचार पर एक्शन-सीबीआई का डीटीसी में छापा-6 अधिकारी किए अरेस्ट
![भ्रष्टाचार पर एक्शन-सीबीआई का डीटीसी में छापा-6 अधिकारी किए अरेस्ट भ्रष्टाचार पर एक्शन-सीबीआई का डीटीसी में छापा-6 अधिकारी किए अरेस्ट](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/12/1977084-whatsapp-image-2025-02-12-at-030610b773ad5c.webp)
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले को लेकर सीबीआई की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत दिल्ली परिवहन निगम के रिश्वतखोर 6 अधिकारियों को अरेस्ट किया गया है।
बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर किए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत दिल्ली परिवहन निगम के दफ्तर में छापामार कार्यवाही करते हुए सीबीआई द्वारा आधा दर्जन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद सीबीआई की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ राजधानी में की गई इस बड़ी कार्यवाही से पूर्व सरकार के कार्यकाल में मलाई काटने वाले अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
सीबीआई की ओर से की गई यह छापामार कार्यवाही पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी, जिसके तहत सीबीआई के अधिकारियों ने पूरी तैयारी के साथ दिल्ली परिवहन निगम के दफ्तर में छापामार कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी के आरोपों से सुसज्जित 6 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए अफसरों से सीबीआई द्वारा गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है।