दंगाइयों पर एक्शन जारी- होटल पर चला बुलडोजर- फेंके थे पत्थर

दंगाइयों पर एक्शन जारी- होटल पर चला बुलडोजर- फेंके थे पत्थर

चंडीगढ। विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में हुई हिंसा में जिस होटल के ऊपर से दंगाइयों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर फेंके गए थे, आज दंगाइयों के लिए हिंसा का सबसे बड़ा सहारा बने इस होटल को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया गया है।


जिला प्रशासन का कहना है कि यह होटल कम रेस्ट्रा अवैध रूप से बनाया गया था और सोमवार को हुई हिंसा के दौरान दंगाइयों ने होटल की छत का इस्तेमाल करते हुए यही से पथराव किया था। रविवार को भी हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में शामिल दंगाइयों पर सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध होटल कमरे रैस्ट्रा को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया गया है।


जिला प्रशासन का कहना है कि यह इमारत पूरी तरह से अनाधिकृत थी और सरकार तथा विभाग की ओर से पहले ही होटल के संचालकों को नोटिस भेज दिया गया था। उसी के तहत आज होटल के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है। जिला नगर योजनाकार विनेश कुमार ने बताया है कि सोमवार को नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा पर दंगाइयों ने इसी होटल की छत पर चढ़कर पथराव किया था। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से पिछले 3 दिनों से लगातार बुलडोजर की कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को प्रशासन ने नल्हार मेडिकल कॉलेज के आसपास के तकरीबन 2.6 एकड़ जमीन समेत 12 अलग-अलग स्थानों पर बुलडोजर चलाते हुए अवैध निर्माण को गिराकर सरकारी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया था।

epmty
epmty
Top