मुख्तार की मौत के बाद भी एक्शन जारी- शूटर को STF ने किया ढेर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महाबली माफिया रहे मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भी उसके गैंग पर पुलिस का शिकंजा जारी है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर को एनकाउंटर में ढेर कर ठिकाने लगा दिया है। एनकाउंटर में एसटीएफ के डीएसपी भी जख्मी हुए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को एडीजी अमिताभ यश की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश एसटीएफ और झारखंड पुलिस एक सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को पकड़ने के लिए जमशेदपुर में पहुंची थी। पुलिस टीम को देखते ही अनुज कनौजिया ने भागने के लिए फायरिंग करनी शुरू कर दी।
शूटर की फायरिंग की चपेट में आने से बाल-बाल बची उत्तर प्रदेश एसटीएफ एवं झारखंड पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान अनुज कनौजिया पुलिस की गोलियों की चपेट में आ गया।

बुरी तरह से लहूलुहान हुए अनुज कनौजिया को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उस समय तक शूटर की सांसे पूरी तरह से थम चुकी थी।
जानकारी मिल रही है कि मुठभेड़ के दौरान अनुज कनौजिया ने पुलिस को निशाना बनाते हुए बम अटैक भी किया था, लेकिन पुलिस के सौभाग्य से बम नहीं फटा। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से तकरीबन 25 राउंड से भी अधिक गोलियां मुठभेड़ के दौरान चली, जिसके चलते इलाका गोलियों की तड़तडाहट से गूंज उठा।
एनकाउंटर में एसटीएफ के डीएसपी धर्मेश कुमार शाही घायल हो गए हैं, बाएं कंधे में गोली लगने की वजह से उन्हें जमशेदपुर टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही मऊ पुलिस द्वारा 36 साल के शूटर अनुज कनौजिया पर ढाई लाख रुपए का इनाम डिक्लेअर किया गया था। एसटीएफ के हाथों ढेर हुए अनुज कनौजिया पर हत्या और लूट समेत 23 मुकदमे दर्ज थे, शूटर ने मर्डर की कर वारदात अंजाम दी थी।