आर्मी के साथ हादसा- खाई में गिरा सेना का ट्रक-2 जवानों की मौत, 3 गंभीर

आर्मी के साथ हादसा- खाई में गिरा सेना का ट्रक-2 जवानों की मौत, 3 गंभीर

श्रीनगर। बांदीपोरा जनपद में इंडियन आर्मी के साथ हुए हादसे में सेना का ट्रक अनियंत्रित होने के बाद खाई में जाकर गिर गया। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए तीन जवान नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

शनिवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जनपद के एसके पायीन इलाके में सड़क पर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होने के बाद किनारे बनी खाई में जाकर गिर गया।

हादसा होते ही सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंच गए। इस हादसे में दो जवानों की मौत होना बताई गई है। जख्मी हुए तीन जवानों को ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा उस समय हुआ जब छह गाड़ियां ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से ट्रक खाई में जा गिरा।

Next Story
epmty
epmty
Top