बाइक सवार दंपति को बचाने में हादसा- बारातियों से भरी बस पलटी

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 पर हुए बड़े हादसे में बाइक सवार दंपति को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बारातियों से भरी बस हाईवे पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी सीएचसी समेत जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है।
मंगलवार को उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लक्सर थाना क्षेत्र के राईसी गांव में रहने वाले लड़के की बारात जनपद मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के गांव दतियाना में आयोजित किए गए शादी समारोह में आ रही थी।

दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 से होते हुए दतियाना आ रही यह बस जैसे ही शिवा ढाबा के पास पहुंची तो उसी समय अचानक बाइक सवार दंपति सामने आ गए, जिनके साथ एक मासूम बालक भी था।
बस के ड्राइवर ने बाइक सवार दंपति और बच्चे को बचाने के लिए अपनी ओर से पूरी कोशिश की, जिसके चलते अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पलट गई।
हादसा होती भीतर बैठे बारातियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए।
इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी सीएचसी समेत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।