पांटून पुल हटाते समय हादसा- गंगा में गिरी जेसीबी- कई लोगों को...

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के लिए निर्मित किए गए पांटून पुल को हटाते समय हुए हादसे में जेसीबी मशीन गंगा में गिर गई, जिससे ड्राइवर समेत चार लोगों को चोट आई है। तत्काल पानी से बाहर निकाल कर चारों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भेजा गया है।
संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ- 2025 के लिए बनाए गए पांटून पुल को हटाने का काम जिस समय श्रमिकों द्वारा किया जा रहा था और जेसीबी मशीन की सहायता से शिवकुटी के पास पांटून पुल को हटाया जा रहा था, उसी समय अनियंत्रित हुई जेसीबी मशीन लहराते हुए गंगा में गिर गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। घटना स्थल पर इकट्ठा हुए लोगों ने तुरंत दौड़-धूप शुरू करते हुए जेसीबी के साथ गंगा में गिरे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भेजा।
थाना प्रभारी शिव कुटी का कहना है कि पांटून पुल हटाते समय जेसीबी स्लिप हो गई थी, इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है, क्योंकि जिस जगह पर जेसीबी मशीन पुल से गिरी थी वहां पर नदी में ज्यादा पानी नहीं था।