ओवरटेक करते समय हादसा- डंपर से टकराई मिनी बस- दो की मौत

ओवरटेक करते समय हादसा- डंपर से टकराई मिनी बस- दो की मौत

जौनपुर। ओवरटेक करने के दौरान हुए बड़े हादसे में अनियंत्रित हुई मिनी बस की डंपर के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए दर्जन भर लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

बृहस्पतिवार को बक्सा थाने के अंतर्गत हुए हादसे में श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी से अयोध्या जा रही मिनी बस के ड्राइवर ने हाइवे पर आगे जा रहे डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की।


लेकिन इसी दौरान अनियंत्रित हुई बस डंपर से टकरा गई। इस हादसे में मिनी बस के ड्राइवर तर्कशील सिंह एवं हरदयाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में सवार सभी लोग पंजाब प्रांत के फालिका गांव के रहने वाले होना बताए गए हैं।

हादसे में घायल हुए 52 वर्षीय हंसराज, 27 वर्षीय कोमल, 50 वर्षीय कमलेश देवी, 58 वर्षीय संतरा देवी, 72 वर्षीय राजकुमार, 40 वर्षीय वीरपाल 50 वर्षीय सुनीता, 50 वर्षीय कमलेश तथा 65 वर्षीय राम केसर को मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top