खाना बनाते समय हादसा- सिलेंडर में लगी आग से घर का सामान खाक
संभल। खाना बनाते समय हुए हादसे में घर का सामान आग में जलकर राख हो गया है। आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब लीक हुए सिलेंडर ने आग पकडते ही भीषण रूप अख्तियार कर लिया। आग लगने के समय कमरे के भीतर महिला और उसके पांच बच्चे मौजूद थे, गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में सभी बाल बाल बच गए हैं। आसपास के लोगों ने पानी और रेत आदि फेंककर किसी तरह से आग पर काबू पाया है।
संभल के थाना कुढफतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डारनी में रहने वाले मनोज कुमार के घर खाना बनाते समय सिलेंडर की गैस खत्म हो गई थी। हरियाणा में रहकर मजदूरी करने वाले मनोज कुमार की पत्नी ने जैसे ही दूसरा सिलेंडर लगाकर माचिस से चूल्हा जलाया, वैसे ही पहले से लीक हो रहे सिलेंडर ने आग पकड़ ली।
जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गई। मजदूर के घर में आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले मौके पर इकट्ठा हो गए और उपलब्ध संसाधनों के जरिए मजदूर के घर में लगी आग पर काबू पाने में जूट गए।
जिस समय घर के भीतर यह आग लगी उस समय मजदूर की पत्नी और उसके पांच बच्चे मौजूद थे, जिन्हें किसी तरह से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। घंटों की मशक्कत के बाद गांव वाले आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। लेकिन उस समय तक घर में लगी आग में तीन कुंतल गेहूं, बर्तन और कपड़े आदि समेत काफी सामान जलकर राख हो चुका था।