हादसा या साजिश- ट्रैक के बीच खड़े किए लोहे के टुकड़े से टकराई ट्रेन

अहमदाबाद। उपद्रवियों द्वारा रेलों को निशाना बनाने की घटनाओं के बीच ट्रैक के मध्य खड़ी की गई लोहे की पुरानी पटरी से यात्रियों को लेकर जा रही पैसेंजर ट्रेन टकरा गई। हादसे के बाद ट्रेन को कई घंटे तक वहीं पर रुके रहना पड़ा।
बुधवार को गुजरात के बोटाड में हुई एक बड़ी घटना के अंतर्गत रानपुर पुलिस थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही ओखा- भावनगर पैसेंजर ट्रेन तड़के तकरीबन 3:00 बजे सीमेंट के स्लीपरों के बराबर में पटरी पर रखे गए 4 फुट लंबे पुराने रेल के टुकड़े से टकरा गई।
इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक की ओर से कहा गया है कि ट्रेन पटरी के बीच में खड़ी की गई लोहे की पटरी से टकरा गई है। इसके बाद मामले की जांच पड़ताल के लिए हादसे का शिकार हुई ट्रेन को कई घंटे तक वहीं रोक दिया गया।
स्थानीय पुलिस कर्मियों को इस घटना की जानकारी सवेरे जब तकरीबन 7:30 बजे मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की।
यह घटना कुंडली रेलवे स्टेशन से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर होना बताई गई है। घटना की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि यह तोड़फोड़ या रेलवे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल लगातार जारी है।