हाईवे पर हादसा- फ्लावर के नजदीक तीन गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 पर हुए भीषण सड़क हादसे में पशु पैंठ मैदान के पास कार, ई रिक्शा और बाइक रेहडे के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में कई लोग घायल हो गए हैं। जिनमें रेहडी चालक की हालत गंभीर होना बताई गई है। इस हादसे में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं।
सोमवार को शहर के बाहर से होकर गुजर रहे दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर पचैंडा रोड फ्लाईओवर से आगे पशु पैंठ मैदान के पास हुए हादसे में तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा तथा बाइक रेहडी में जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि ई रिक्शा और बाइक रेहडे के परखच्चे उड़ गए। कोहरे के कारण होना बताए जा रहे इस हादसे में तकरीबन तीन लोगों को घायल अवस्था में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे में रेहडा चालक की कंडीशन सीरियस होना बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी में हादसे का कारण अत्यधिक तेज रफ्तार तथा घना कोहरा होना बताया जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ियों को हाईवे से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया है।