हाईवे पर हादसा- सवारियां लेकर जा रही रोडवेज बस सड़क किनारे पलटी

अमेठी। वाराणसी से चलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जा रही अवध डिपो की बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गई। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घायल हुए चालक को ट्रीटमेंट के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है।
अवध डिपो की रोडवेज बस वाराणसी से चलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जा रही थी। करौली थाना क्षेत्र के इन्हौना बॉर्डर के पास हाईवे पर पहुंचते ही बस ने जब आगे जा रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की तो इसी दौरान अनियंत्रित हुई यात्रियों से भरी यह बस बेकाबू होकर हाईवे किनारे पलट गई।
हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की सूचना को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
इस हादसे में बस चालक को चोट आई थी उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सुरक्षित बचे सभी यात्रियों को दूसरी गाड़ियों के माध्यम से उनके गंतव्य की ओर पहुंचाया है। पुलिस इस मामले में अब आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।