हाईवे पर हादसा- बैल को बचाने के चक्कर में हरिद्वार जा रही बस पलटी

हाईवे पर हादसा- बैल को बचाने के चक्कर में हरिद्वार जा रही बस पलटी

शाहजहांपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही बस अचानक से सामने आए बैल को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई है। इस हादसे में जख्मी हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को सीतापुर से सवारियों को लेकर उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रही निजी कंपनी की बस शाहजहांपुर जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक से सामने आए बैल को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है।

यह हादसा उस समय हुआ जब सवारियों को लेकर जा रही बस थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में राजमार्ग पर अचानक से सामने आए बैल को बचाने के चक्कर में गाड़ी का ड्राइवर बस के ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों से जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में जख्मी हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवाया।

बताया जा रहा है कि घायलों का मेडिकल कॉलेज के अलावा निजी अस्पताल में भी इलाज कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top