शंटिंग के दौरान रेलवे ट्रैक पर हादसा- इंजन डिरेल होने से मचा हड़कंप

शंटिंग के दौरान रेलवे ट्रैक पर हादसा- इंजन डिरेल होने से मचा हड़कंप

नई दिल्ली। समस्तीपुर खगड़िया रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे में शंटिंग कर रहा इंजन डिरेल हो गया। इंजन के ट्रैक से उतरने की रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्रेन एवं अन्य संसाधनों को इंजन को ट्रैक पर लाने के लिए लगाया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बुधवार को समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड के भगवानपुर देसुआ स्टेशन के पास शंटिंग कार्य के दौरान एक इंजन ट्रैक से उतर गया। इंजन के डिरेल होने से समस्तीपुर रोसरा रेल खंड पर रेल गाड़ियों का परिचालन ठप्प हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया और रेलवे के अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।

बताया जा रहा है कि रैक पॉइंट को लेकर ट्रैक पर शंटिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान शंटिंग कर रहा इंजन अंतिम पटरी से नीचे जा गिरा। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन घटना की जानकारी मिलती ही रेलवे अधिकारियों के भीतर हड़कंप मच गया। इंजन के डिरेल होने के मामले की जांच का निर्देश दिया गया है।

epmty
epmty
Top