एनएच हाईवे पर हादसा- पुलिया से नीचे गिरी स्कूल बस- 12वीं की छात्रा...
जयपुर। बीकानेर- जयपुर हाईवे पर हुए हादसे में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस बेकाबू होकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसा होते ही मची चीख पुकार के बीच 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए 9 अन्य बच्चे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर- बीकानेर हाईवे पर चोंमू में हुए हादसे में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस एनएच- 52 स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास अनियंत्रित होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
हादसा होते ही मौके पर मची बच्चों की चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बस में फंसे बच्चों को बाहर निकलना शुरू कर दिया। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाले गए बच्चों में घायल हुए नो स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे में चोंमू डाबडी के रामपुर के रहने वाले शिशुपाल देवंदा की 18 वर्षीय बेटी 12वीं की छात्रा कोमल देवंदा की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।