एनएच 58 पर हादसा- डिवाइडर तोड़कर थार से टकराई बलेनो- दो की मौत

एनएच 58 पर हादसा- डिवाइडर तोड़कर थार से टकराई बलेनो- दो की मौत

मेरठ। दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 बाईपास पर दिल्ली की ओर से फर्राटा भर्ती हुई आ रही बलेनो कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा रही थार से टकरा गई। दोनों कारों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बलेनो कार सड़क पर कई मीटर तक पलटे खाती चली गई। बलेनो में सवार 2 लोगों की मौत हो गई है जिनमें से एक छात्र और दूसरा सेना का जवान होना बताया जा रहा है।

मेट्रो सिटी मेरठ के दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 के बाईपास पर कंकरखेड़ा में बृहस्पतिवार की देर रात हुए हादसे में सेना के जवान 27 वर्षीय रोहित तोमर पुत्र श्रवण सिंह और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हर्ष पुत्र शेर पाल की जान चली गई है।


यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली की तरफ से फर्राटा भर्ती हुई मेरठ की ओर आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी लेन में आ रही थार गाड़ी से टकरा गई। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी की डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ पहुंची बलेनो कार सड़क पर काफी दूर तक पलटा खाते हुए चली गई। इसी बलेनो कार में कंकरखेड़ा की मेल्फोर्ड सिटी के रहने वाले सेना के जवान और छात्र सवार थे। यह हादसा जिन लोगों ने देखा उनके बुरी तरह से रोंगटे खड़े हो गए थे।

सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया है कि राहगीरों की ओर से दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। इसी दौरान बलेनो के अगले हिस्से में आग भी लग गई। मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस ने आग को बुझा कर उसके भीतर से निकाले घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने रोहित एवं हर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि इस हादसे में घायल संसार की हालत भी गंभीर होना बताई जा रही है। ईश्वर हादसे का शिकार हुई थार गाड़ी में बैठे अदनान पुत्र मुस्तकीम निवासी गली नंबर 5 थाना जाफराबाद और रोहतास गर्ग पुत्र श्यामलाल निवासी न्यू गांधी मेमोरियल भी घायल हुए हैं। बलेनो डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी साइड में कैसे पहुंची? इसके बारे में कोई स्पष्ट नहीं बता पा रहा है।

epmty
epmty
Top