काली नदी के पुल पर हादसा- चाचा भतीजे की मौत- 3 साल की बच्ची गंभीर

काली नदी के पुल पर हादसा- चाचा भतीजे की मौत- 3 साल की बच्ची गंभीर

खतौली। रतनपुरी थाना क्षेत्र के काली नदी के पुल पर हुए हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत हो गई है। घायल हुई 3 साल की बच्ची को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को रतनपुरी थाना क्षेत्र के काली नदी के पुल पर हुए सड़क हादसे में शामली का रहने वाला 55 वर्षीय दीन मोहम्मद अपने 30 वर्षीय भतीजे शहजाद तथा 3 साल की इनाया पुत्री इस्तकार के साथ बाइक पर सवार होकर रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेड़ी गांव में स्थित रिश्तेदारी में हुई मौत के गम में शामिल होने के लिए जा रहा था।

जैसे ही उनकी बाइक काली नदी के पुल पर पहुंची ठीक उसी समय सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार के इंटरनेट सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई और 3 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुई बच्ची को खतौली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने हादसा करने वाले कैंटर को अपने कब्जे में लेते हुए फरार हुए ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top