हाईवे पर हादसा- बेकाबू होकर पलटी कार के उड़े परखच्चे- दो की मौत

हाईवे पर हादसा- बेकाबू होकर पलटी कार के उड़े परखच्चे- दो की मौत

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर रतनपुरी थाना क्षेत्र में बाईपास पर हुए बड़े हादसे में तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए सड़क पर दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, घायल हुए पांच अन्य लोगों को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 पर हुए हादसे के अंतर्गत गाजियाबाद की तरफ से तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रही कार अचानक से बाईपास पर बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई।

हादसा इतना भयंकर था कि सड़क पर पलटी कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कार में सवार मोहित एवं कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर जमा हुए आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी।


सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मेंद्र, सोनू तथा एक अन्य धर्मेंद्र के अलावा दो अन्य व्यक्तियों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच पड़ताल में गाड़ी की तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने फिलहाल मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

Next Story
epmty
epmty
Top