एक्सप्रेस वे पर हादसा- डबल डेकर बस पलटी- एक श्रद्धालु की हुई मौत

एक्सप्रेस वे पर हादसा- डबल डेकर बस पलटी- एक श्रद्धालु की हुई मौत

कन्नौज। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए सिद्धार्थनगर जा रही श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर टायर फटने के बाद बस बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, घायल हुए 55 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कन्नौज में टायर फटने से हुए बड़े हादसे में श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सिद्धार्थनगर और नेपाल के रहने वाले श्रद्धालु बालाजी के दर्शन करने के बाद लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे से होते हुए वापस सिद्धार्थ नगर लौट रहे थे।


आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही यह बस जिस समय कन्नौज में माइल स्टोन 195 पर पहुंची तो उसी समय धमाके के साथ बस का टायर फट गया, जिससे बेकाबू हुई बस एक्सप्रेस वे से नीचे चली गई और जमीन पर पलट गई।

हादसा होते ही सवारियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेसक्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां एक श्रद्धालु की मौत हो गई, घायल हुए 55 श्रद्धालुओं का चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया।

मामूली रूप से घायलों को घर पहुंचाने के लिए पुलिस ने बस का इंतजाम किया और उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

Next Story
epmty
epmty
Top