एक्सप्रेस वे पर हादसा- श्रद्धालुओं से भरी बस डंपर से भिड़ी- तीन की मौत
गाजीपुर। श्रद्धालुओं को लेकर बिहार जा रही बस की डंपर के साथ भिड़ंत होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए तकरीबन दर्जनभर लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस में मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सोमवार को बिहार के करथ भोजपुर के रहने वाले तकरीबन 35 श्रद्धालु बस में सवार होकर अयोध्या से भगवान श्री राम के दर्शन पूजन के बाद वापस बिहार जा रहे थे।
कासिमाबाद क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंचते ही श्रद्धालुओं से भरी बस की तेज रफ्तार डंपर के साथ टक्कर हो गई।हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही एक्सप्रेस वे से जुड़े लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। संयुक्त अभियान शुरू करते हुए बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
जहां डॉक्टरों ने बस के चालक समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। गाजीपुर और मऊ के जिला अस्पताल में 10 से अधिक लोग ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराए गए हैं। जिनमें दीपक कुमार, सतेंद्र सिंह और गीता देवी आदि शामिल है।
बरेसर थाना प्रभारी के मुताबिक मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।