एक्सप्रेस वे पर हादसा- 80 यात्रियों से भरी बस पलटी- मौके पर...

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 80 यात्रियों को लेकर फर्राटा भर रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलट गई। गनीमत इस बात की रही है कि पलटी बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और कोई गंभीर चोट का शिकार नहीं हुआ है।
सोमवार की तड़के लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर बांगरमऊ थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या- 239 पर हुए हादसे में 80 यात्रियों को लेकर जा रही यात्री बस बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गई है। हादसे के समय बस में सवार तकरीबन 80 यात्रियों की जान जाने से बाल बाल बच गई है।
बताया जा रहा है कि तेजी के साथ लखनऊ की ओर जा रही बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते अनियंत्रित हुई बस एक्सप्रेस वे पर पलट गई।
स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद बांगरमऊ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इंस्पेक्टर अवनीश सिंह की अगुवाई में राहत कार्य शुरू करते हुए पुलिस कर्मियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया है।