दिल्ली मुंबई हाईवे पर हादसा- ट्रक में घुसी बस- महाकुंभ से लौट रहे 3...

दिल्ली मुंबई हाईवे पर हादसा- ट्रक में घुसी बस- महाकुंभ से लौट रहे 3...

कोटा। दिल्ली- मुंबई हाईवे पर हुए बड़े हादसे में महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक के नीचे टक्कर मारते हुए घुस गई। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। घायल हुए दो लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली- मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में फर्राटा भर्ती हुई तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही बस ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसा होते ही बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रक के साथ टक्कर होते ही बस में सवार श्रद्धालुओं में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कोटा के सिमलिया इलाके के कराडिया के पास हुए हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इस हादसे में 54 वर्षीय कैलाशी बाई और उनके 60 वर्षीय पति किशोरी लाल के अलावा 35 वर्षीय अशोक की मौत हो गई है। घायल हुए दो अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बस को हाईवे से हटवा कर यातायात को सुचारु किया।

Next Story
epmty
epmty
Top