दिल्ली देहरादून हाईवे 58 पर हादसा- एक के बाद एक भिड़े 20 वाहन

मुजफ्फरनगर। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर टूटे कोहरे के कहर के बीच वातावरण में बीजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में बुरी तरह से टकरा गए। हादसे में ट्रक और मिनी ट्रक की टक्कर के बाद पीछे आ रहे तकरीबन 20 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे हादसे का शिकार हुई गाड़ियों में चोटिल हुए कई लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को शहर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड ओवर ब्रिज पर हुए हादसे में घने कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं देने पर दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक की पीछे से अचानक आए मिनी ट्रक के साथ टक्कर हो गई।
दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 के जानसठ रोड फ्लाईओवर के ऊपर हुए इस हादसे के बाद पीछे से आ रहे तकरीबन 20 वाहन एक के बाद एक सिलसिले वार आपस में टकरा गए।
वाहनों के एक साथ टकराने से हुई आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गये। दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने थाना नई मंडी पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी।
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए मिनी ट्रक के चालक और एक बाइक सवार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसा होने से हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को किनारे कराते हुए हाईवे के यातायात कोसुचारु किया है।