टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के काफिले की कार का एक्सीडेंट- सौरव....

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के काफिले की कार का एक्सीडेंट- सौरव....

कोलकाता। टीम इंडिया के कप्तान रहे सौरव गांगुली के काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रहे पूर्व क्रिकेटर का काफिला एक्सप्रेस वे से होता हुआ जा रहा था। हादसे में किसी के हताहत या घायल नहीं होने से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

पश्चिम बंगाल के हुगली के दादपुर में दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर हुई हादसे की घटना में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के काफिले की कार का एक्सीडेंट हो गया है।

बताया जा रहा है जिस समय पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली अपने काफिले के साथ बर्दमान जा रहे थे तो उसी समय अचानक बीच में आई लाॅरी की वजह से गाड़ियों को अचानक ब्रेक लगाने पड़े, जिसके चलते काफिले में चल रही सौरव गांगुली की कार के चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए। लेकिन काफिले के पीछे चल रही दो गाड़ियों के बीच मामूली टक्कर हो गई।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे दादूपुर थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि सड़क हादसे की इस घटना में सौरव गांगुली की गाड़ी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और ना ही पूर्व क्रिकेटर को कोई चोट आई है।

उन्होंने बताया है कि काफिले में शामिल दो गाड़ियों की टक्कर में मामूली नुकसान हुआ है, दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों को भी चोट नहीं आई है और सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top