रेलवे क्रॉसिंग के पास हादसा- वंदे भारत की चपेट में आया युवक

रेलवे क्रॉसिंग के पास हादसा- वंदे भारत की चपेट में आया युवक

अयोध्या। रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए हादसे में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की जान चली गई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास हुए हादसे में अयोध्या से चलकर राजधानी लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन घटनास्थल पर मौजूद कोई भी व्यक्ति मृतक युवक की पहचान नहीं कर सका।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पंचनामा भरने के बाद शव को जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top