टनल में हादसा- सुरंग की दीवार से टकराकर पलटी श्रीनगर जा रही बस

जम्मू। नवयुग सुरंग में हुए हादसे के अंतर्गत टनल की दीवार से टकराकर पलटी बस में सवार तकरीबन दर्जन पर लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें काजीगुंड अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया है।
जम्मू कश्मीर के रामबन में हुए एक बड़े हादसे में नवयुग सुरंग की दीवार से टकराकर यात्रियों को लेकर जा रही बस पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए हादसे में घायल हुए दर्जनभर लोगों को काजीगुंड हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि जम्मू से चलकर श्रीनगर जा रही यात्रियों भरी यह बस टक्कर से बचने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अनियंत्रित हुई बस काजीगुंड- बनिहाल सुरंग की दीवार से टकराने के बाद वही पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की संबंध में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।