आसमान में हादसा- विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त- 2 सीटर विमान का इंजन..

गुना। आसमान में हुए एक बड़े हादसे में निजी विमान अकादमी का 2 सीटर विमान हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस एक्सीडेंट में जख्मी हुए दो पायलट ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
रविवार को मध्य प्रदेश के गुना में हुए एक बड़े हादसे मे शा-शिब अकादमी का एक टू सीटर विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जब दो पायलट विमान को प्रशिक्षण के दौरान उड़ा रहे थे।
तकरीबन 40 मिनट तक हवा में रहने के बाद आसमान में उड़ रहे विमान में खराबी हो गई और परिणाम स्वरुप लहराते हुए प्लेन धडाम से जमीन पर आ गिरा।
इस हादसे में दोनों पायलट जख्मी हो गए हैं, दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान कुछ दिन पहले ही परीक्षण के लिए अकादमी में पहुंचा था।
Next Story
epmty
epmty