मेले में हादसा-सिलेंडर पर गिरी मोमबत्ती ने मचाया चौतरफा कोहराम
अमरोहा। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगाए गए तिगरी गंगा स्नान मेले में बसे तंबू के नगर के एक तंबू के भीतर रखे गैस सिलेंडर के ऊपर गिरी मोमबत्ती ने चौतरफा कोहराम मचा दिया। तंबू में लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ फायरकर्मियों ने मशक्कत करते हुए आग के ऊपर काबू पा लिया। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर जनपद अमरोहा के तिगरी में प्रशासन की ओर से लगाए गए मेले में शामिल होने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने तंबुओं का नगर बसा दिया है। मेले की ट्रैक्टर रोड के पास बसे सेक्टर 13 में गांव बहादुरपुर के निवासी चंद्रपाल सिंह ने अपने परिवार समेत डेरा जमाया हुआ है।
बृहस्पतिवार की आधी रात के बाद डेरे में रोशनी के लिए जलाकर रखी गई मोमबत्ती गैस सिलेंडर के ऊपर जा गिरी, जिससे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। जब तक श्रद्धालु सिलेंडर के भीतर लगी आग के ऊपर काबू कर पाते, उससे पहले ही आग की लपटें ऊंचाई की तरफ बढ़ गई। आग को भड़कती देखकर आसपास के तंबू में रह रहे श्रद्धालु दहशत के मारे बाहर निकल आए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मशक्कत करते हुए आग के ऊपर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार भडकती रही। दमकल कर्मी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाया। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एफएसओ रतन सिंह ने बताया है कि आग से फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि तंबू का काफी सामान जल गया है, डेरे वालों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।