मंढे की दावत मे हादसा- सिलेंडर में लगी आग में 3 झुलसे- लाखों का नुकसान

बिजनौर। बारात जाने से पहले आयोजित की गई मंढे की दावत में हादसा होने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण करते हुए नजदीक रखें दो सिलेंडरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से दूल्हे समेत तीन लोग झुलस गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है।
जनपद बिजनौर के रेहड थाना क्षेत्र के गांव माधोवाला टांडा में रहने वाले दलपत सिंह के 23 वर्षीय बेटे मोनू पाल सिंह की शादी थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दौलताबाद के रहने वाले मदन सिंह की बेटी ममता रानी के साथ तय हुई थी। बुधवार को मोनू की बारात दौलताबाद जाने वाली थी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। बारात ले जाने से पहले मंगलवार की देर रात मंढे की दावत आयोजित की गई थी। जिस समय घर के सामने स्थित छप्पर की पशुशाला में मंढे की दावत के लिए गैस चूल्हे पर खाना तैयार किया जा रहा था।
इसी दौरान गैस पाइप में आग लग गई जो सिलेंडर तक पहुंच गई। देखते ही देखते भडकी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसने नजदीक रखें दो अन्य सिलेंडरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी फैल गई। घटना स्थल पर मौजूद मोनू पाल और उसके पड़ोसी मनोज एवं मनोज की पत्नी यशोदा ने जब आग को बुझाने का प्रयास किया तो वह उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। तीनों को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।
आग की चपेट में आकर मंढे की दावत के लिए बनाया गया भोजन, नजदीक खड़ी बाइक, घर के बाथरूम के फाइबर के दरवाजे, कुट्टी मशीन आदि सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया। गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचकर घटना इसकी जानकारी ली और मौका मुआयना किया।