महाकुंभ में हादसा- संगम में डूबी नाव- रेस्क्यू कर परिवार के 6 लोगों...

महाकुंभ में हादसा- संगम में डूबी नाव- रेस्क्यू कर परिवार के 6 लोगों...

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत मकर संक्रांति के मौके पर त्रिवेणी स्नान के लिए पहुंचे आधा दर्जन श्रद्धालुओं को लेकर जा रही नाव संगम में डूबने लगी। घबराकर सभी लोग नदी में कूद गए। मौके पर मौजूद एनडीआरफ एवं जल पुलिस के जवानों ने पानी में छलांग लगाकर सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया।

मुटठीगंज के रहने वाले 50 वर्षीय मिश्रीलाल केसरवानी अपने परिवार की 40 वर्षीय उमा केसरवानी, 49 वर्षीय संजय केसरवानी, 15 वर्षीय नयन एवं सत्यम तथा 46 वर्षीय वंदना केसरवानी के साथ मकर संक्रांति के मौके पर संगम में स्नान करने के लिए पहुंचे थे।

नाव में सवार होकर संगम स्नान के लिए जा रहा यह परिवार जब स्नान और पूजा करने के बाद वापसी के लिए नाव में सवार हुआ तो संगम में नाव डूबने लगी।

मौत को सामने देख घबराए सभी लोग नदी में कूद गए। इस नजारे को देख रहे एनडीआरफ तथा जल पुलिस के जवानों ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी और पानी में डूबने से पहले परिवार के सभी 6 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया।

एनडीआरएफ और जल पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टलने पर स्थानीय लोगों ने व्यवस्था की जमकर प्रशंसा की है।

बताया जा रहा है कि संगम में डूबी नाव नीचे से फटी हुई थी और इस बाबत नाव में सवार हुए परिवार ने नाविक से कहा भी था। लेकिन नाविक ने उनकी बात को अनसुना कर दिया था। जल पुलिस ने नाविक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top