पालिका की लापरवाही से हुआ हादसा- गड्ढे में फंसकर पलटा ट्रक

मुजफ्फरनगर। सरकारी विभागों की लापरवाही आम जनमानस पर बुरी तरह से भारी पड़ रही है। सर्कुलर रोड पर पानी की पाइपलाइन दुरुस्त करने के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसा मक्का से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया। गनीमत इस बात की रही कि राहगीर पलटी ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बच गए और ड्राइवर भी किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल आया।
शुक्रवार को ट्रक में मक्का लादकर चालक सर्कुलर रोड से होते हुए महावीर चौक की तरफ से चलकर सूजडू चुंगी की ओर जा रहा था। जैसे ही यह ट्रक सर्कुलर रोड पर भगत जी स्वीट्स के समीप पहुंचा तभी वह सरकारी विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में फंस गया। चालक ने ट्रक को निकालने की हर संभव कोशिश की, लेकिन चालक जितना ट्रक को निकालने की कोशिश करता उतने ही ट्रक के पहिए गड्ढे में गहरे फंस जाते। परिणाम स्वरूप बार-बार प्रयास किए जाने के बाद गड्ढे में फंसा ट्रक वहीं पर पलट गया। गनीमत इस बात की रही कि पलटे ट्रक की चपेट में आकर कोई राहगीर घायल नहीं हुआ, अन्यथा भीड़भाड़ वाले जिस इलाके में मक्का के भरा ट्रक पलटा है, वहां पर हर समय लोगों की आवाजाही बनी रहती है। पलटे ट्रक से चालक भी किसी तरह से सकुशल बाहर निकल आया है। दिन निकलते ही ट्रक के पलट जाने से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाते हुए किसी तरह वाहनों को एक ही साइड से निकाला। मौके पर जाम के लगने से बसों में बैठे लोग भी अपने गंतव्य जाने में लेट हो गए।
उल्लेखनीय है कि सर्कुलर रोड पर जिस स्थान पर यह ट्रक पलटा है उस इलाके में तकरीबन बारहों महीने सड़क पर सरकारी विभागों द्वारा कभी किसी काम से और कभी किसी अन्य वजह से सड़क खोद दी जाती है। कई बार तो ऐसे भी हालात हुए हैं कि इधर सड़क बनाकर तैयार हुई उधर पाइपलाइन आदि सुचारु करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा वहां पर गड्ढा खोद दिया गया। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि सरकारी विभागों द्वारा खोदे गए गड्ढे सही तरह से नहीं भरे जाते हैं, दो-चार बार वाहनों के उसके ऊपर से उतरते ही मिट्टी नीचे बैठ जाती है जिससे मौके पर भारी भरकम गड्ढा बन जाता है। परिणाम स्वरूप आहिस्ता आहिस्ता सड़क गढ़ों में तब्दील होने लगती है। सरकारी विभागों की यही लापरवाही और खानापूर्ति आम जनमानस पर बुरी तरह से भारी पड़ती है।