सरसों कटाई के दौरान हादसा- खेत से निकलते समय पलटा ट्रैक्टर थ्रेसर

सरसों कटाई के दौरान हादसा- खेत से निकलते समय पलटा ट्रैक्टर थ्रेसर

मैनपुरी। खेत में सरसों की कटाई के दौरान हुए हादसे में खेत के भीतर से थ्रेसर लेकर निकलते समय अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर पलट गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। ट्रैक्टर चला रहा किसान किसी तरह बाल बाल बच गया। जबकि ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया।

सोमवार को ट्रैक्टर ड्राइवर पप्पू थ्रेसर के साथ खेत में सरसों की फसल काटने के लिए गया था। ट्रैक्टर पर किसान भी सवार था। जिस समय ड्राइवर पप्पू किसान के साथ खेत के भीतर से थ्रेसर लगे ट्रैक्टर को लेकर निकल रहा था तो उसी समय सड़क पर चढ़ते वक्त अचानक अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर थ्रेसर के साथ सड़क पर पलट गया।

गनीमत इस बात की रही कि ट्रैक्टर के ऊपर सवार ड्राइवर पप्पू और किसान समय रहते ट्रैक्टर के ऊपर से कूद गए, जिसके चलते सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

आमतौर पर सरसों की कटाई के दौरान थ्रेसर के साथ चार-पांच मजदूर चलते हैं, लेकिन सड़क पर चढ़ने से पहले ही सभी मजदूर ट्रैक्टर से उतर गए थे। इसी बीच ट्रैक्टर तेज आवाज के साथ सड़क पर पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top