पार्थिव शिवलिंग बनाने के दौरान हादसा- दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत

पार्थिव शिवलिंग बनाने के दौरान हादसा- दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत

सागर। पार्थिव शिवलिंग बनाने के दौरान हुए एक बड़े हादसे में मंदिर के पास भरभराकर गिरी दीवार के नीचे दबे आठ बच्चों की मौत हो गई है। मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच होना बताई जा रही है। इस हादसे में जख्मी हुए चार बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को सागर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। सावन के महीने में सवेरे से शिवलिंग बनाने में लगे लोगों के बीच रविवार होने की वजह से भारी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे।

जिस स्थान पर बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, इस दौरान मंदिर परिसर के बराबर वाली दीवार भरभराकर नीचे आ गिरी। तकरीबन 50 साल पुरानी होना बताई जा रही दीवार के गिरते ही मौके पर बुरी तरह से हाहाकार मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जेसीबी को बुलाकर उसके माध्यम से मलबा हटवा कर उसके नीचे दबे बच्चे बाहर निकाले गए। जिनमें से आठ बच्चों की मौत हो चुकी थी। मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच होना बताई जा रही है। इस हादसे में जख्मी हुए चार बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और चिकित्सकों को अस्पताल में भर्ती बच्चों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top