EX डिप्टी CM की जनविश्वास यात्रा में हादसा- एस्कॉर्ट ड्राइवर की गई जान

पूर्णिया। डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा के दौरान हुए हादसे में काफिले में शामिल गाड़ी के सामने से आ रही कार से टकराने से एस्कॉर्ट ड्राइवर की मौत हो गई है। इस हादसे में स्पेशल बिहार आर्म्ड पुलिस के आधा दर्जन जवान भी घायल हुए हैं। जिनमें से तीन की हालत नाजुक होना बताई जा रही है।
बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान पूर्णिया में हुए बड़े हादसे में काफिले में शामिल गाड़ी एक अन्य कार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के काफिले में लगी एस्कॉर्ट गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी। सामने से आ रही कार को एस्कॉर्ट गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। पूर्णिया- कटिहार मुख्य मार्ग पर बलौरी अप्सरा मंगल भवन के पास हुए इस हादसे में एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर 50 साल के हलीम की मौत हो गई है जो मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला के रहने वाले थे।
इस हादसे में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस के 6 जवान भी घायल हुए हैं। इनमें तीन लोगों की हालत नाजुक होना बताई जा रही है। हादसे में जख्मी हुए सभी लोगों को पूर्णिया के जीएमसीएच अस्पताल में एडमिट कराया गया है।